Executive Officer’s Message
किसी भी नगर के नागरिकों और उसके वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उस नगर को स्वच्छ बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है। इसलिए बांदा नगर पालिका परिषद की यह जिम्मेदारी है कि वो अपने क्षेत्र में नियमित रूप से स्वच्छता और सफाई बनाए रखे और यह सम्भव होगा आप सभी के सहयोग से। बांदा नगर पालिका परिषद नियमित रूप से किसी भी प्रकार के कूड़े-कचरे की सफाई और उनके निस्तारण के लिए कार्य करती है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नगर पालिका परिषद सड़कों पर झाड़ू लगाने, घरों और कूड़ाघरों से कचरा एकत्र करने और फिर उसे डंपिंग यार्ड तक पहुंचाने जैसी प्रक्रियाओं में सम्मिलित है। नगर पालिका परिषद की यह भी जिम्मेदारी है कि वह अपने क्षेत्र के सभी नागरिकों को स्वच्छ और साफ वातावरण प्रदान करने में मदद करे, ताकि बीमारियों और महामारियों को रोका जा सके।
बांदा नगर पालिका परिषद अपने सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। इस हेतु सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सार्वजनिक सूचना प्रणाली के रूप में यह वेबसाइट विकसित की गई है। नगर पालिका परिषद के हर क्रियाकलाप की जानकारी आपको इस वेबसाइट में मिलेगी। हम अपने नागरिकों की सुविधाओं के लिए कई कार्य करते हैं, जिनमें से ये प्रमुख हैं -
- सड़कों की साफ-सफाई और कचरे का प्रबन्धन
- सड़कों के नीचे सीवरेज सिस्टम अथवा किनारों पर जलनिकासी हेतु नाले-नालियों का निर्माण और प्रबन्धन
- जल आपूर्ति की देख-रेख करना तथा नागरिकों को उचित मात्रा में जल की प्राप्ति सुनिश्चित करना
- सड़क निर्माण कार्य तथा उसका अनुरक्षण करना
- जन्म-मृत्यु का पंजीकरण और आवश्यक प्रमाणपत्र निर्गत करना
- उद्यान/पार्क विकसित करना और उनका रखरखाव करना
- दुकानों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए लाइसेंस जारी करना
- भूमि और संपत्तियों का रिकॉर्ड बनाए रखना
- भूमि और भवनों का आंकलन, उत्परिवर्तन और संपत्ति कर का संग्रह करना
- प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना
- स्ट्रीट लाइटों का संचालन और रखरखाव, नई स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम की स्थापना, बाजारों की रोशनी को बनाए रखना आदि
- नगर पालिका बाजार का निर्माण और रखरखाव
आपका अपना शहर बहुत सुन्दर है और इसे सुन्दर बनाये रखना जितना नगर पालिका का कर्तव्य है, उतना आपका भी है। इसीलिए आज ही से हम सभी संकल्प लेते हैं कि, इसे हम हरा-भरा व साफ रखेंगे। न हम गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। पॉलीथिन के प्रयोग से हम बचेंगे और यदि आवश्यकता भी पड़ी तो भी हम आवश्यक गाइडलाइन का ही पालन करेंगे।
आपके साथ बेहतर सामंजस्य के लिए आपका अग्रिम धन्यवाद
नीलम चौधरी
अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका परिषद, बांदा