प्यारे नगरवासियों ! अपने नगर को कौन नहीं संवारना चाहता.... किसे अच्छा नहीं लगता कि वो जिस नगर में रह रहा है, वो स्वच्छ व सुन्दर हो। बाहरी नगरों से जो भी यहां आये, वो एक बार इसे देखकर इसकी खूबसूरती की तारीफ अवश्य करे। लेकिन ये होगा कैसे ?

हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ये अहसान पूरा देश हमेशा याद रखेगा, जब उन्होंने पहली बार 2014 में देश को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। तब से जो अभियान पूरे देश में चला है, वो रुका नहीं है, और रुकेगा भी नहीं। हमारे प्रधानमंत्री जी ने बताया कि एक स्वच्छ घर, एक स्वच्छ मोहल्ला और एक स्वच्छ शहर ही हमें एक स्वच्छ वातावरण दे सकता है। और उसी स्वच्छ वातावरण में हम अपने साथ अपने पूरे समाज का समूचा विकास कर सकते हैं। जब आसपास का वातावरण शुद्ध होगा, तो हमारे मन मस्तिष्क में भी अच्छे विचारों का आवागमन होगा। हम खुद साफ रहकर अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी यही संदेश दे सकते हैं। बस जरूरत है एक दृढ़ आत्मविश्वास की।

जब हम अपने आप से वादा करेंगे, तभी हम अपने घर, मोहल्ले और नगर को साफ रख पायेंगे। नगर पालिका तो अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करेगी ही, पर आपका सहयोग उसे और बेहतर करने की प्रेरणा देगा।

अंत में मैं आप सभी नगरवासियों को प्रणाम करते हुए मात्र यही संदेश देना चाहूंगी कि हम आज ये संकल्प जरूर लें कि स्वच्छता के प्रति हम स्वयं जागरूक होंगे और अपने पड़ोसियों को भी जागरूक करेंगे। और मुझे ये उम्मीद भी है कि आप भी अपने नगर को स्वच्छ बनाये रखने में बांदा नगर पालिका का हर सम्भव सहयोग करेंगे। बांदा नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर बैठाने में मुझे आपने जो आशीर्वाद दिया था, उसे मैंने आपकी सेवा में ही लगाने का प्रण लिया है और ये सेवा भाव मेरी अन्तिम सांस तक जारी रहेगा।

धन्यवाद
भारत माता की जय

मालती गुप्ता बासू
अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद, बांदा